राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ( Rajasthan Petroleum Dealership Association ) के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत 23 अक्टूबर ( 23rd October ) को सुबह छह बजे से अगले दिन 24 अक्टूबर ( 24th October ) को सुबह छह बजे ( 6:00 AM ) तक एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखी गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में 3500 पेट्रोल पंप ( 35 Petrol Pump ) बंद रहेंगे और किसी भी कंपनी का कोई भी पेट्रोल पंप नहीं खुलेगा। सिर्फ आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस और पुलिस को पेट्रोल मुहैया कराया जाएगा।